Chapter 2 McQ Class 8 history vyapar se samrajya tak

Chapter 2 McQ Class 8 history vyapar se samrajya tak व्यापार से साम्राज्य तक कंपनी की सत्ता स्थापित होती है

Vyapar se Samrajya Tak ke McQ in hindi इन McQ को लेकर मन से पढ़ाई करनी होगी। जो मन से पढ़ाई करेगा, सफलता उसी को मिलेगी। आप किसके इंतजार में हो। व्यापार से साम्राज्य तक कंपनी की सत्ता स्थापित होती है के mcq Read all Questions carefully for your success.

Best McQ for your success

1➤ अंग्रेज़ों की पहली इंग्लिश फैक्ट्री कहां शुरू हुई थी?

ⓐ गंगा नदी के किनारे
ⓑ चेन्नई (मद्रास में)
ⓒ यमुना नदी के किनारे
ⓓ हुगली नदी के किनारे

2➤ अंतिम आखिरी शक्तिशाली मुगल बादशाह का नाम बताओ?

ⓐ बाबर
ⓑ औरंगजेब
ⓒ शाह आलम
ⓓ सलीम

3➤ औरंगजेब की मृत्यु कब हुई थी?

ⓐ 1506 में
ⓑ 1570 में
ⓒ 1607 में
ⓓ 1707 में

4➤ ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्व से व्यापार करने का एक अधिकार कब मिला था?

ⓐ 1555 में
ⓑ 1566 में
ⓒ 1600 में
ⓓ 1601 में

5➤ वास्कोडिगामा पुर्तगाली नागरिक भारत समुद्री रास्ते से कब पहुंचा?

ⓐ 1389 में
ⓑ 1442 में
ⓒ 1489 में
ⓓ 1498 में

6➤ यह_____ बंगाल का नवाब था।

ⓐ अली वर्दी खान
ⓑ मीर कासिम
ⓒ सिराजुद्दौला
ⓓ सभी सही

7➤ प्लासी की लड़ाई कब हुई थी?

ⓐ 9 जून 1755 में
ⓑ 7 जूलाई 1756 में
ⓒ 23 जून 1757 में
ⓓ 12 जून 1758 में

8➤ प्लासी की लड़ाई में कौन हारा था?

ⓐ रॉबर्ट क्लाइव
ⓑ मीर जाफर
ⓒ अली वर्दी खान
ⓓ सिराजुद्दौला

9➤ भारत में अंग्रेज़ों ने व्यापार कहां से शुरू किया था?

ⓐ बंगाल से
ⓑ महाराष्ट्र से
ⓒ मद्रास से
ⓓ केरला बंदरगाह से

10➤ कौन सा नवाब अंग्रेज़ों के लिए कठपुतली की तरह काम करता था?

ⓐ शाह आलम
ⓑ मीर जाफर
ⓒ सिराजुद्दौला
ⓓ बैरम खान

11➤ प्लासी की लड़ाई के बाद बंगाल का नवाब कौन बना?

ⓐ सिराजुद्दौला
ⓑ मोती खान
ⓒ मीर जाफर
ⓓ वाजिद अली

12➤ बक्सर की लड़ाई कब हुई थी?

ⓐ 22 अक्टूबर 1763 में
ⓑ 22 अक्टूबर 1764 में
ⓒ 22 अक्टूबर 1765 में
ⓓ 22 अक्टूबर  1766 में

13➤ टीपू सुल्तान मैसूर का राजा कब बना था?

ⓐ 1780
ⓑ 1781
ⓒ 1782
ⓓ हैदर अली की हत्या करके बना था

14➤ आखिरी चौथा युद्ध अंग्रेज मैसूर के साथ कब हुआ था?

ⓐ 1777 में
ⓑ 1778 में
ⓒ 1779 में
ⓓ 1780 में

15➤ धर्मशास्त्र कब लिखे गए थे?

ⓐ धर्मशास्त्र ईसा पूर्व से केवल 200 वर्ष पूर्व लिखे गए थे
ⓑ धर्मशास्त्र ईसा पूर्व से केवल 400 वर्ष पूर्व लिखे गये थे
ⓒ धर्मशास्त्र केवल अंग्रेजों ने लिखे थे
ⓓ धर्मशास्त्र ईसा पूर्व से 500 वर्ष से भी पहले लिखे गए थे

16➤ मस्केट क्या होती हैं?

ⓐ गवर्नर जनरल की चेयर को मस्केट कहते हैं
ⓑ घुड़सवारों की तीर कमान को मस्केट कहते हैं
ⓒ पैदल सिपाहियों की बारी बंदूक होती थी
ⓓ अंग्रेज़ सिपाहियों की वर्दी को मस्केट कहते थे

17➤ मैचलॉक क्या है?

ⓐ 17 वीं शताब्दी की दीवार घड़ी को कहते थे
ⓑ माचिस की डिबिया को कहा जाता था
ⓒ अंग्रेज़ों की खजाने को जांच पड़ताल करने की विधि
ⓓ एक आरंभिक बंदूक जिसकें बारूद को माचिस से चिंगारी देते थे

18➤ लार्ड हेस्टिंग्स कब से कब तक गवर्नर जनरल रहा?

ⓐ 1812-1822
ⓑ 1811- 1823
ⓒ 1813 - 1824
ⓓ 1812 - 1823

19➤ कित्तूर क्या था?

ⓐ बंगाल का छोटा सा राज्य
ⓑ असम का छोटा सा राज्य
ⓒ कर्नाटक का छोटा सा राज्य
ⓓ तमिलनाडु का छोटा सा राज्य

20➤ रानी चेनम्मा को अंग्रेज़ों ने कब गिरफ्तार किया था?

ⓐ 1811 में
ⓑ 1824 में
ⓒ 1826 में
ⓓ 1828 में

21➤ रानी चेनम्मा की मौत कहां और कब हुई थी?

ⓐ 1820 में जंगल में हुई थी
ⓑ 1827 में अंग्रेजों की जेल में हुई थी
ⓒ 1829 में अंग्रेजों की जेल में हुई थी
ⓓ 1830 में संगोली के गांव में हुई थी

22➤ पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी और कौन जीते थे?

ⓐ 1759 में हुई और मराठे जीते थे
ⓑ 1761 में हुई और अंग्रेज जीते थे
ⓒ 1763 में हुई और मराठे जीते थे
ⓓ 1763 में हुई और कोई नहीं जीता था

23➤ अंग्रेज़ों ने सिंध पर कब अधिकार किया

ⓐ 1840 में
ⓑ 1842 में
ⓒ 1843 में
ⓓ 1845 में

24➤ विलय की नीति के तहत अंग्रेज़ों ने किस राज्य को अंग्रेज़ी हुकूमत में मिलाया था?

ⓐ झांसी 1854 में
ⓑ नागपुर 1853 में
ⓒ सतारा 1848 में
ⓓ सभी सही

25➤ सबसे आखिर में अंग्रेज़ों ने किस राज्य पर कब्जा किया था?

ⓐ सिंध पर
ⓑ अवध पर
ⓒ पंजाब पर
ⓓ असम पर

26➤ अली वर्दी खान की मृत्यु कब हुई थी उसके बाद बंगाल का नवाब कौन बना?

ⓐ 1756 में हुई, इसके बाद उसका दामाद सिराजुद्दोला नवाब बना
ⓑ 1756 में हुई थी, इसके बाद इसका छोटा लड़का नवाब बना
ⓒ 1758 में हुई थी, इसके बाद उसका चचेरा भाई नवाब बना
ⓓ 1758 में हुई थी, उसका सेनापति ही नवाब बना

27➤ सिराजुद्दौला को किसने मारा था?

ⓐ मीर जाफर ने
ⓑ मीर कासिम ने
ⓒ मीरेन ने (मीर जाफर का लड़का)
ⓓ अब्दुल रहमान ने (मीर कासिम का लड़का)

28➤ मीर जाफर कब मरा था?

ⓐ 1764 ई० में
ⓑ 1765 ई० में
ⓒ 1766 ई० में
ⓓ 1777 ई० में

29➤ अंग्रेज़ों ने इंग्लिश फैक्ट्री हुगली नदी के किनारे कब शुरू की थी?

ⓐ 1649 में
ⓑ 1650 में
ⓒ 1651 में
ⓓ 1661 में

30➤ प्लासी की लड़ाई में अंग्रेज़ों का सेनापति कौन था?

ⓐ रॉबर्ट क्लाइव
ⓑ लार्ड कार्नवालिस
ⓒ डलहौजी
ⓓ कर्नल नील

31➤ बंगाल की दीवानी अंग्रेज़ों को किस के मरने पर प्राप्त हुई थी?

ⓐ मीर कासिम के
ⓑ सिराजुद्दौला के
ⓒ शाह आलम के
ⓓ मीर जाफर के

32➤ टीपू सुल्तान की राजधानी का नाम बताओ?

ⓐ मद्रास
ⓑ मैसूर
ⓒ श्रीरंगपट्टनम
ⓓ कालीकट

33➤ राबर्ट क्लाइव भारत कब आया था?

ⓐ 1743 में मद्रास आया था
ⓑ 1745 में कालीकट आया था
ⓒ 1446 में लक्षद्वीप आया था
ⓓ 1747 में बंगाल आया था

34➤ राबर्ट क्लाइव ने 1774 में अपनी जिंदगी का कौन-सा बड़ा काम किया था?

ⓐ शराब पीना छोड़ दिया था
ⓑ भारतीयों से अपने गुनाहों की माफी मांगी थी
ⓒ आत्महत्या कर ली थी
ⓓ ईसाई धर्म त्याग दिया था
अंग्रेजों की सर्वोच्चता की नीति को चुनौती देने वाली रानी का नाम कित्तूर की रानी चेन्नम्मा देवी था। संगोली के चौकीदार रायन्ना ने भी अंग्रेजों की सर्वोच्चता के नीति को चुनौती दी थी।
अंग्रेजों और मैसूर राज्य के सुल्तान हैदर अली और टीपू सुल्तान के साथ चार युद्ध हुए थे। इनमें आखरी विजय अंग्रेजों को मिली थी और मैसूर राज्य अंग्रेज़ों के कब्जे में आ गया था।

नोट करें इसको अपने फेसबुक पेज पर जरूर चिपकाएं
 
 

 

Comments

Popular posts from this blog

Kim ke Pulling Shabd Roop in Sanskrit

साधु शब्द रूप Sadhu Shabd Roop In Sanskrit See Now In Grammar FAQ

तत्/तद् शब्द रूप - Tat shabd roop

Likh dhatu roop sanskrit mein

राहुल का पर्यायवाची शब्द | राहुल का समानार्थी शब्द

Balika shabd roop in sanskrit - बालिका शब्द रूप संस्कृत

Kim ke Shabd Roop किम् शब्द रूप स्त्रीलिंग