Chapter 2 McQ Class 8 history vyapar se samrajya tak
Chapter 2 McQ Class 8 history vyapar se samrajya tak व्यापार से साम्राज्य तक कंपनी की सत्ता स्थापित होती है
Best McQ for your success
1➤ अंग्रेज़ों की पहली इंग्लिश फैक्ट्री कहां शुरू हुई थी?
ⓑ चेन्नई (मद्रास में)
ⓒ यमुना नदी के किनारे
ⓓ हुगली नदी के किनारे
2➤ अंतिम आखिरी शक्तिशाली मुगल बादशाह का नाम बताओ?
ⓑ औरंगजेब
ⓒ शाह आलम
ⓓ सलीम
3➤ औरंगजेब की मृत्यु कब हुई थी?
ⓑ 1570 में
ⓒ 1607 में
ⓓ 1707 में
4➤ ईस्ट इंडिया कंपनी को पूर्व से व्यापार करने का एक अधिकार कब मिला था?
ⓑ 1566 में
ⓒ 1600 में
ⓓ 1601 में
5➤ वास्कोडिगामा पुर्तगाली नागरिक भारत समुद्री रास्ते से कब पहुंचा?
ⓑ 1442 में
ⓒ 1489 में
ⓓ 1498 में
6➤ यह_____ बंगाल का नवाब था।
ⓑ मीर कासिम
ⓒ सिराजुद्दौला
ⓓ सभी सही
7➤ प्लासी की लड़ाई कब हुई थी?
ⓑ 7 जूलाई 1756 में
ⓒ 23 जून 1757 में
ⓓ 12 जून 1758 में
8➤ प्लासी की लड़ाई में कौन हारा था?
ⓑ मीर जाफर
ⓒ अली वर्दी खान
ⓓ सिराजुद्दौला
9➤ भारत में अंग्रेज़ों ने व्यापार कहां से शुरू किया था?
ⓑ महाराष्ट्र से
ⓒ मद्रास से
ⓓ केरला बंदरगाह से
10➤ कौन सा नवाब अंग्रेज़ों के लिए कठपुतली की तरह काम करता था?
ⓑ मीर जाफर
ⓒ सिराजुद्दौला
ⓓ बैरम खान
11➤ प्लासी की लड़ाई के बाद बंगाल का नवाब कौन बना?
ⓑ मोती खान
ⓒ मीर जाफर
ⓓ वाजिद अली
12➤ बक्सर की लड़ाई कब हुई थी?
ⓑ 22 अक्टूबर 1764 में
ⓒ 22 अक्टूबर 1765 में
ⓓ 22 अक्टूबर 1766 में
13➤ टीपू सुल्तान मैसूर का राजा कब बना था?
ⓑ 1781
ⓒ 1782
ⓓ हैदर अली की हत्या करके बना था
14➤ आखिरी चौथा युद्ध अंग्रेज मैसूर के साथ कब हुआ था?
ⓑ 1778 में
ⓒ 1779 में
ⓓ 1780 में
15➤ धर्मशास्त्र कब लिखे गए थे?
ⓑ धर्मशास्त्र ईसा पूर्व से केवल 400 वर्ष पूर्व लिखे गये थे
ⓒ धर्मशास्त्र केवल अंग्रेजों ने लिखे थे
ⓓ धर्मशास्त्र ईसा पूर्व से 500 वर्ष से भी पहले लिखे गए थे
16➤ मस्केट क्या होती हैं?
ⓑ घुड़सवारों की तीर कमान को मस्केट कहते हैं
ⓒ पैदल सिपाहियों की बारी बंदूक होती थी
ⓓ अंग्रेज़ सिपाहियों की वर्दी को मस्केट कहते थे
17➤ मैचलॉक क्या है?
ⓑ माचिस की डिबिया को कहा जाता था
ⓒ अंग्रेज़ों की खजाने को जांच पड़ताल करने की विधि
ⓓ एक आरंभिक बंदूक जिसकें बारूद को माचिस से चिंगारी देते थे
18➤ लार्ड हेस्टिंग्स कब से कब तक गवर्नर जनरल रहा?
ⓑ 1811- 1823
ⓒ 1813 - 1824
ⓓ 1812 - 1823
19➤ कित्तूर क्या था?
ⓑ असम का छोटा सा राज्य
ⓒ कर्नाटक का छोटा सा राज्य
ⓓ तमिलनाडु का छोटा सा राज्य
20➤ रानी चेनम्मा को अंग्रेज़ों ने कब गिरफ्तार किया था?
ⓑ 1824 में
ⓒ 1826 में
ⓓ 1828 में
21➤ रानी चेनम्मा की मौत कहां और कब हुई थी?
ⓑ 1827 में अंग्रेजों की जेल में हुई थी
ⓒ 1829 में अंग्रेजों की जेल में हुई थी
ⓓ 1830 में संगोली के गांव में हुई थी
22➤ पानीपत की तीसरी लड़ाई कब हुई थी और कौन जीते थे?
ⓑ 1761 में हुई और अंग्रेज जीते थे
ⓒ 1763 में हुई और मराठे जीते थे
ⓓ 1763 में हुई और कोई नहीं जीता था
23➤ अंग्रेज़ों ने सिंध पर कब अधिकार किया
ⓑ 1842 में
ⓒ 1843 में
ⓓ 1845 में
24➤ विलय की नीति के तहत अंग्रेज़ों ने किस राज्य को अंग्रेज़ी हुकूमत में मिलाया था?
ⓑ नागपुर 1853 में
ⓒ सतारा 1848 में
ⓓ सभी सही
25➤ सबसे आखिर में अंग्रेज़ों ने किस राज्य पर कब्जा किया था?
ⓑ अवध पर
ⓒ पंजाब पर
ⓓ असम पर
26➤ अली वर्दी खान की मृत्यु कब हुई थी उसके बाद बंगाल का नवाब कौन बना?
ⓑ 1756 में हुई थी, इसके बाद इसका छोटा लड़का नवाब बना
ⓒ 1758 में हुई थी, इसके बाद उसका चचेरा भाई नवाब बना
ⓓ 1758 में हुई थी, उसका सेनापति ही नवाब बना
27➤ सिराजुद्दौला को किसने मारा था?
ⓑ मीर कासिम ने
ⓒ मीरेन ने (मीर जाफर का लड़का)
ⓓ अब्दुल रहमान ने (मीर कासिम का लड़का)
28➤ मीर जाफर कब मरा था?
ⓑ 1765 ई० में
ⓒ 1766 ई० में
ⓓ 1777 ई० में
29➤ अंग्रेज़ों ने इंग्लिश फैक्ट्री हुगली नदी के किनारे कब शुरू की थी?
ⓑ 1650 में
ⓒ 1651 में
ⓓ 1661 में
30➤ प्लासी की लड़ाई में अंग्रेज़ों का सेनापति कौन था?
ⓑ लार्ड कार्नवालिस
ⓒ डलहौजी
ⓓ कर्नल नील
31➤ बंगाल की दीवानी अंग्रेज़ों को किस के मरने पर प्राप्त हुई थी?
ⓑ सिराजुद्दौला के
ⓒ शाह आलम के
ⓓ मीर जाफर के
32➤ टीपू सुल्तान की राजधानी का नाम बताओ?
ⓑ मैसूर
ⓒ श्रीरंगपट्टनम
ⓓ कालीकट
33➤ राबर्ट क्लाइव भारत कब आया था?
ⓑ 1745 में कालीकट आया था
ⓒ 1446 में लक्षद्वीप आया था
ⓓ 1747 में बंगाल आया था
34➤ राबर्ट क्लाइव ने 1774 में अपनी जिंदगी का कौन-सा बड़ा काम किया था?
ⓑ भारतीयों से अपने गुनाहों की माफी मांगी थी
ⓒ आत्महत्या कर ली थी
ⓓ ईसाई धर्म त्याग दिया था
Comments
Post a Comment
Please do not enter spam link in the comment box