VaKyansh ke liye ek shabd | VaKyansh Shabd
VaKyansh ke liye ek shabd |Vakyansh Shabd
वाक्यांश के लिए एक शब्दअनेक शब्दों के लिए एक शब्द (One Word Substitution) –
वाक्यांश के लिए एक शब्द किसे कहते है़?
सर्वोत्तम रचना के लिए जरूरी है कि हम कम से कम शब्दों के साथ विचारों को प्रकट कर दें।
या 👇
हमारी भाषा में यह सुविधा तो होनी ही चाहिए कि बोलने वाला या लिखने वाला कम से कम शब्दों से अपने विचार प्रकट कर दें।
या👇
कम शब्दों से अधिक से अधिक अर्थ को बताने या प्रकट करने हेतु 'वाक्यांश या शब्द समूह के लिए एक शब्द' का पुरा ज्ञान(Full Knowledge) होना चाहिए।
इसे देखें संस्कृत में शरीर के अंगों के नाम
भाषा में हम अनेक शब्दों की जगह एक शब्द को बोलकर या लिखकर भाषा को दमदार और आकर्षण से भरपूर बनाते हैं।
कुछ वाक्यांशों के लिए एक शब्द इस प्रकार हैं :–
.अपने देश से सामान को दूसरे देश में भेजना :- निर्यात
.अंडे से जन्म लेने वाला होता है :- अण्डज
.अपनी हत्या खुद करना :- आत्महत्या
.अनुचित कार्य के लिए आग्रह :-दुराग्रह
.आकाश को चूमने वाला :-आकाशचुंबी
.अवसर के अनुसार बदल जाने वाला :- अवसरवादी
.गगन को चूमने वाला :- गगनचुंबी
.आज्ञा का पालन करने वाला होता है :-आज्ञाकारी
.अच्छे चरित्र वाला :- चरित्रवान
.आया हुआ है :- आगत
.अत्यंत सुंदर स्त्री :- रूपसी
.आलोचना के योग्य :- आलोच्य
.आज्ञा का पालन करने वाला :- आज्ञाकारी
.आशा से अधिक :- आशातीत
.अपने परिवार के साथ :– सपरिवार
.आलोचना करने वाला :- आलोचक
.आंखों से परे :- परोक्ष
फेसबुक पर जरूर चिपकाएं
Comments
Post a Comment
Please do not enter spam link in the comment box