Mcq bunkar loha banane wale aur factory malik class 8 sst
Mcq Bunkar Loha banane Wale aur factory Malik
1➤ 1750 के आसपास भारत किसके उत्पादन में विख्यात था ?
ⓑ कपड़ा उत्पादन क्षेत्र में
ⓒ यूरिया खाद के उत्पादन में
ⓓ इनमें से कोई नहीं
2➤ भारत के कपड़ों का व्यापार कहां पर फैला हुआ था ?
ⓑ पश्चिम एशिया में
ⓒ मध्य एशिया में
ⓓ सभी सही
3➤ ब्रिटेन किस उद्योग के कारण दुनिया का कारखाना माना जाता था।
ⓑ लोहा तथा इस्पात उद्योग
ⓒ कपड़ा उद्योग के कारण
ⓓ सीमेंट उद्योग के कारण
4➤ कैलिको शब्द ______ निकला है ।
ⓑ कर्नाटक से
ⓒ कोलकाता से
ⓓ कालीकट से
5➤ यूरोप के व्यापारी थान को क्या कहते थे ?
ⓑ शिंट्ज़
ⓒ कैलिको
ⓓ पीस गुड्स
6➤ बंडाना शब्द हिंदी के किस शब्द से निकला है ?
ⓑ बांधना से
ⓒ बंटाई से
ⓓ इनमें से कोई नहीं
7➤ यह एक तरह का छापेदार सूती कपड़ा था______
ⓑ शिंट्ज़
ⓒ बंडाना
ⓓ सभी सही
8➤ ब्रिटिश सरकार ने कैलिको अधिनियम कब पास किया ?
ⓑ 1720 में
ⓒ 1820 में
ⓓ 1821 में
9➤स्पिनिंग जैनी मशीन का आविष्कार किसने किया था?
ⓑ जाॅन के
ⓒ जॉन थॉमस ने
ⓓ जेम्स वाट में
10➤ स्पिनिंग जैनी मशीन का आविष्कार कब हुआ था ?
ⓑ 1740 में
ⓒ 1760 में
ⓓ 1764 में
11➤ वाष्प इंजन का आविष्कार रिचर्ड आर्कराइट ने कब किया था ?
ⓑ 1786 में
ⓒ1799 में
ⓓ 1806 में
12➤ बंगाल का कौन सा समुदाय बुनकारी के लिए प्रसिद्ध था ?
ⓑ मोमिन
ⓒ साले
ⓓ देवांग
13➤ भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के झंडे में चरखे को कब स्थान दिया गया ?
ⓑ 1931
ⓒ 1935
ⓓ 1942
14➤ भारत की प्रथम सूती कपड़ा मिल कब व कहां स्थापित हुई थी ?
ⓑ 1842 में अहमदाबाद में
ⓒ 1850 में कलकत्ता में
ⓓ 1854 में बंबई में
15➤ बिजली व चुंबकत्व का आविष्कार किसने किया था ?
ⓑ जॉन थॉमस
ⓒ माइकल जॉनसन
ⓓ सभी गलत
16➤ धौंकनी कैसा यंत्र है?
ⓑ बुनाई करने का यंत्र
ⓒ हवा फेंकने का
ⓓ सभी सही
17➤ टिस्को कंपनी की स्थापना किस नदी के किनारे की गई थी ?
ⓑ नर्मदा
ⓒ सुबर्णरेखा
ⓓ गंगा नदी
18➤ टिस्को कंपनी में स्टील का उत्पादन कब शुरू हुआ ?
ⓑ 1911
ⓒ 1912
ⓓ 1918
19➤ प्रथम विश्व युद्ध कब शुरू हुआ था ?
ⓑ 1914
ⓒ 1918
ⓓ 1925
20➤ मेज़ी राजवंश ने जापान की सत्ता कब संभाली थी ?
ⓑ 1859 में
ⓒ 1868 में
ⓓ 1877 में
21➤ अहमदाबाद में पहला सूती कपड़े का पहला कारखाना _______ को खुला था ।
ⓑ 1854
ⓒ 1861
ⓓ 1864
22➤ दोराबजी टाटा को उत्तम लौह-अयस्क के भंडार की जानकारी किसने दी थी ?
ⓑ गुजरात के आदिवासियों ने
ⓒ छत्तीसगढ़ के अगरिया समुदाय ने
ⓓ असम के नागा समुदाय ने
23➤ भारत में किस स्थान पर उत्तम लौह-अयस्क मिला था ?
ⓑ कोलार में
ⓒ राजहारा हिल्स
ⓓ चेरापूंजी में
24➤ टीपू सुल्तान की तलवार किस से बनी थी ?
ⓑ पीतल की
ⓒ वुट्ज़ की
ⓓ 1912
Comments
Post a Comment
Please do not enter spam link in the comment box